भदेसर: सोनियाणा में बारिश से किसानों के चेहरे खिले, लेकिन बेड़च नदी के उफान से गांवों का संपर्क टूटा
कालूराम सेन ने सोमवार शाम साढ़े 7 बजे बताया कि सोनियाणा क्षेत्र में रत्ना बावजी घाट पुलिया पर बेड़च नदी उफान पर है। पानी का बहाव इतना तेज है कि पुलिया पर बने खंभे तक पानी में डूब गए हैं। दूसरी बार नदी तेज वेग से बह रही है, जिससे कई गांवों का संपर्क टूटा है। सोनियाणा, कंनथारिया और दोतड़ी खेड़ा गांव के लोग अब सुरपुर पुलिया से होकर गुजर रहे हैं। भादसोड़ा-बानसेन