गाज़ियाबाद: ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने कबाड़ का कारोबार करने वाले व्यक्ति की हत्या का किया खुलासा, हत्यारा हुआ गिरफ्तार
टोनिका सिटी इलाके में हुई कबाड़ का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी अक्सर उनके गोदाम के पास से गुजर कर जाता था और उसकी नजर वहां के कबाड़ पर पड़ गई। इसके बाद आरोपी वाहन चोरी करने पहुंचा तो मृतक की नींद खुल गई और चोर का विरोध किया। इस दौरान आरोपी ने व्यक्ति पर हमला कर उनकी हत्या कर दी थी।