पन्हेटी गांव में रहने वाले फरियादी अमरा पुत्र पेमा बंजारा ने बताया कि रात्रि के समय लखन बंजारा हमारे खेत की तार फेंसिंग काट रहा था मेरी पत्नी फूलबाई खेत पर थी उसने आवाज लगाकर कहा कि कौन है|आरोपी वहां से चला गया सुबह हमने उससे कहा कि तुम हमारे खेत पर क्या कर रहे थे इस बात पर से आरोपी मां बहन की गालियां देने लगा|हमने गालियां देने से मना किया तो मारपीट की |