चेनारी: नगर पंचायत चेनारी में ईंख बेचने वाले से ₹600 का टैक्स काटा जा रहा है, दुकानदार ने क्या कहा जानिए
Chenari, Rohtas | Oct 26, 2025 नगर पंचायत चेनारी में ईंख बेचने वाले से 600 रुपए का रसीद कटा जा रहा है देखिए क्या बोला ईंख बेचने वाला दुकानदार ने रविवार को सुबह 10 बजे इसकी शिकायत पत्रकारों से की कि मनमानी तरीके से 600 रुपया टैक्स वसूली किया जा रहा है नगर पंचायत के ठेकेदारों पर नगर पंचायत के अधिकारी इसे संज्ञान में लेकर कार्रवाई करें ताकि इस तरह की घटना दोबारा ना घटे।