जगदलपुर: पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मीडिया के सामने DMO की क्लास ली, DMO ने जांच की बात कहकर फोन काटा, बार-बार लगाने पर भी नहीं उठाया
नियानार, बिरंगपाल और देवड़ा (सिवनी) के धान संग्रहण केंद्रों में फैली भीषण अव्यवस्था और धान की भारी बर्बादी को लेकर राजीव भवन, जगदलपुर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान DMO से फोन पर बात की और पूरे मामले में जिम्मेदारी तय करने की मांग रखी।फोन पर DMO से बातचीत के दौरान जब उन्होंने चलकर संयुक्त जांच करने की बात कही, तो अधिकारी ने “पूछकर बताता हूं” कहकर काटा फोन।