फतेहपुर: हुसैनगंज के भिटौरा पक्का घाट में मूर्ति विसर्जन के दौरान गंगा में डूबे युवक का शव मिला, परिजनों का बुरा हाल
सदर के मसवानी निवासी गुलाब चंद्र का 26 वर्षीय पुत्र 3तारीख को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में गया था,जहाँ गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी मे जाने से डूब गया जिसकी खोज बीन की जा रही थी लेकिन पता नही चला 4 तारीख की शाम उसका शव आसनी घाट के पास मिला।