चूरू: चूरू में कायमखानी महासभा ने एडीएम का किया सम्मान
Churu, Churu | Oct 5, 2025 चूरू जिला मुख्यालय पर रविवार शाम 4 बजे जानकारी के अनुसार राजस्थान कायमखानी महासभा चूरू द्वारा ADM का सम्मान किया, ADM के पद से सेवानिवृत्त होकर आये चूरु निवासी जनाब अजीजुल हसन गौरी ADM जोधपुर का राजस्थान कायमखानी महासभा चूरू के द्वारा उनके निवास पर मोमेन्टो देकर व साफा,शॉल,माला पहनाकर सम्मानित किया गया।