चन्द्रपुरा: चेडी के देवथान जतरा मेला में डुमरी विधायक जयराम महतो का जोरदार स्वागत किया गया
डुमरी विधायक जयराम महतो को सोमवार को 7सात देवथान जतरा मेला चेडी में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा झारखंड राज्य अलग हुए वर्षो बीत गए है फिर भी यहां के युवाओं को संघर्ष करना पड़ रहा है। अपने हक एवं अधिकार के लिए लड़ना पड़ रहा है। इस लिए सभी को एकजुड़ होना पड़ेगा और लड़ाई लड़ना पड़ेगा। तभी जाकर...