डीडवाना: डीडवाना में वंदे मातरम के 150 वर्ष पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन, कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी रहे उपस्थित
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर डीडवाना में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर ने बताया कि शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी मौजूद रहे। इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिजनों का सम्मान किया गया। चौधरी ने कहा कि हमें शहीदों को सदैव नमन करना चाहिए।