10 लाख की सीसी सड़क एक माह में टूटी, घटिया निर्माण के कारण ग्रामीणों में आक्रोश
सारंगढ़ :9 नवंबर 2025 दिन रविवार को 8:00 बजे सारंगढ़ क्षेत्र में घटिया निर्माण कार्यों का एक और उदाहरण सामने आया है। अमझर उपार्जन केंद्र के पास करीब 10 लाख रुपए की लागत से बनी सीसी सड़क महज एक माह में ही टूटने और उखड़ने लगी है। सड़क पर जगह-जगह दरारें पड़ चुकी हैं और कई स्थानों पर कंक्रीट पूरी तरह उखड़ गया है