खेरागढ़: आगरा - सैयां हाइवे पर डिवाइडर से टकराई बाइक, दो भाई हुए घायल
Kheragarh, Agra | Sep 29, 2025 आगरा सैयां हाइवे पर एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई जिससे दो भाई गम्भीर रूप से घायल हो गए जिसकी सूचना राहगीरो ने सैया पुलिस को दी सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए एस एन मेडिकल कॉलेज आगरा भेज दिया