कुम्भराज: स्वास्थ्य विभाग ने झरपई और बरखेड़ी गांव में लगाया स्वास्थ्य शिविर, 937 मरीजों का हुआ उपचार
Kumbhraj, Guna | Sep 24, 2025 गुना कलेक्टर के निर्देशन में जिले में स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों और गांवो में स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे है। 14 सितंबर को जिले के झरपई और बरखेड़ी गांव में शिविर लगे। जिसमें डॉक्टरों की टीम ने महिला बच्चियों बुजुर्ग बच्चों पुरुषों की जांच कर निशुल्क दवाइयां दी। कुल 937 मरीजों को निशुल्क उपचार मिला।