बाघमारा/कतरास: आशु पार्टी प्रमुख सुदेश महतो के आगमन को लेकर महुदा के भुरंगिया में हुई बैठक
आजसू प्रमुख सुदेश महतो के बाघमारा आगमन को लेकर जिला अध्यक्ष श्री मंटू महतो के अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक सांसद कार्यालय महुदा मोड़ भुरंगिया में संपन्न हुआ। बैठक में मुख्य रूप से केन्द्रीय सचिव सुभाष रवानी, केन्द्रीय सदस्य रतीलाल महतो, दयाल महतो, जिला उपाध्यक्ष नरेश महतो, जिला संगठन सचिव नरेश महतो, मुकेश महतो,व अन्य दर्जनों पदाधिकारी शामिल हुए।