मुरैना नगर: मुरैना: कृषि उपज मंडी की भूमि पर भू-माफियाओं का अवैध कब्ज़ा करने का प्रयास, पूर्व पार्षद ने की कार्रवाई की मांग
मुरैना शहर की माधौपुरा पुलिया स्थित कृषि उपज मंडी की 3000 वर्गफुट भूमि पर भू-माफियाओं ने अवैध कब्ज़ा करने का प्रयास किया। सुनील चावला और नरेश गुप्ता ने फर्जी अभिलेख बनाकर 1100 वर्गफुट भूमि पर रसीद जारी कर दी,जबकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है।आज पूर्व पार्षद गौरव यादव ने अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई और अपराध दर्ज करने की मांग की है।