नबीनगर: शनिचर बाजार एवं तेंदुआ भूसौली में विधायक ने मृतक के परिजनों से मिलकर बढ़ाया ढाढस
नबीनगर प्रखंड के नाऊर पंचायत अंतर्गत ग्राम तेंदुआ भूसौली निवासी रवि कुमार के पिता जी के अकास्मिक निधन की दु:खद खबर सुनकर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया एवं उनके अंतिम संस्कार यात्रा में शामिल हुआ। नबीनगर नगर पंचायत अंतर्गत शनिचर बाजार ठाकुरवाड़ी रोड ( वार्ड नंबर 10 ) निवासी सनी कुमार सोनी के माता के