बलियापुर: चांद कुइया में 'सरकार आपके द्वारा' शिविर में उमड़ी भीड़, विधायक चंद्रदेव महतो ने किया उद्घाटन
अलकडीहा तथा चांद कुइयां पंचायत भवन में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन सिंदरी विधायक चन्द्रदेव महतो, बलियापुर अंचलाधिकारी मुरारी नायक, उप प्रमुख आशा देवी, मुखिया प्रतिनिधि संजय दास तथा तपन रजक ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में विभिन्न योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाए गए थे।अधिकारी, जनप्रतिनिधिओं ने स्टॉल का निरिक्षण किया।