रविवार को शाम 4 बजे म्याऊं में आयुष्यमान आरोग्य मेले का मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निरीक्षण किया है। निरीक्षण के समय ओपीडी,प्रसव सेंटर,और भर्ती वार्ड का गहनता से निरीक्षण किया है। आयुष्मान आरोग्य मेले मेँ कुल 52 मरीज देखे गए। जिसमें 5 बुखार के मरीज,एवं अन्य मरीजों की मलेरिया की जाँच की गयी l 3 टी बी के संभावित मरीजों की जाँच की गयी है।