कैलारस: ईंटों की आड़ में रेत का अवैध परिवहन करते चालक को थाना परिसर के पास से किया गिरफ्तार, ट्रैक्टर ज़ब्त
कैलारस थाना पुलिस ने भ्रमण के दौरान संदेह के आधार पर ट्रैक्टर को रुकवाया। जिसमें देखा कि एक थर ईटो का लगा था, और उसके नीचे रेत भरा था, वही रेत से संबंधित दस्तावेज मांगे लेकिन प्रस्तुत नही कर पाने की दशा में ट्रैक्टर को थाना लाकर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर ट्रॉली पर मामला पंजीबद्ध किया। यह कार्यवाही आज दिनांक 31 अक्टूबर को दोपहर लगभग 03:00 की गई है।