डीडवाना: सर्दी के मौसम में मोलासर में छात्र धरना स्थल पर सोने को मजबूर, सरकार द्वारा नहीं हो रही सुनवाई, 3 दिन से धरना
सर्दी के मौसम में भी मौलासर में छात्र धरना स्थल पर सोने को मजबूर हो रहे हैं। राजकीय कृषि महाविद्यालय मौलासर के छात्रों में काफी आक्रोश है उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय को जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय के अधीन किया जाए। इसको लेकर 3 दिन से लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। छात्रों ने कहा कि अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं होता है तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा।