अंधराठाढ़ी: गंगद्वार गांव में आग से तीन लोगों के मवेशी घर जले, सात मवेशियों की झुलसकर मौत
अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के गंगद्वार गांव स्थित यादव टोली में शुक्रवार-शनिवार मध्य रात भीषण अग्निकांड हुआ। इस कांड में झुलस कर सात मवेशियों की मौत हो गई। झुलसकर तीन भैंस, एक गाय और तीन बकरियां की मौत हुई है।