अजयगढ़ से एक ऐसी खबर आई है, जिसने पुलिस के मानवीय चेहरे और मुस्तैदी की नई मिसाल पेश की है। अजयगढ़ के सिन्हाई गाँव का 22 वर्षीय नरेंद्र यादव अचानक लापता हो गया था, जिससे परिवार की रातों की नींद उड़ गई थी। लेकिन कहते हैं न कि 'कानून के हाथ लंबे होते हैं', अजयगढ़ थाना प्रभारी बकत सिंह ठाकुर ने सायबर सेल की मदद से ऐसी बिसात बिछाई कि 10 दिन के भीतर लापता युवक को