सज्जनगढ़: सज्जनगढ़ नाला डंपिंग यार्ड बना, स्थानीय प्रशासन बेफिक्र, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
सज्जनगढ़ पंचायत समिति मुख्यालय स्थित नाला डंपिंग यार्ड बन गया है स्थानीय प्रशासन भी इस और ध्यान नहीं दे रहा है बेफिक्र हे वहीं कस्बे के वेलजी भाई ने कहा कि हमारे गरीबों की कोई नहीं सुनता मनमर्जी काम चल रहा है हम मरे या जिए किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता लापरवाही का आलम है कचरा का ढेर पड़ा हुआ है उसमें आज भी सुलग रही है इसके धुएं से दम घुटता है शिकायत कारकके भी