समाहरणालय, अरवल के समाहर्ता न्यायालय में जिला दंडाधिकारी अमृषा बैंस ने विभिन्न वादों की सुनवाई की। भू-अर्जन, जमाबंदी व राजस्व मामलों पर गहन समीक्षा कर समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। विधि शाखा को पुराने व जनहित मामलों की प्राथमिकता सूची तैयार करने को कहा। पारदर्शी प्रक्रिया से त्वरित न्याय सुनिश्चित करने पर जोर दिया।