श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता के दौरान बुधवार की दोपहर करीब 2:00 बजे एक खिलाड़ी गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद मौजूद लोगों व अन्य खिलाड़ियों के बीच कुछ क्षणों के लिए अफरा- तफरी का माहौल बन गया। कुछ देर के लिए खेल को रोक दिया गया और फौरन 102 एम्बुलेंस से घायल खिलाड़ी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।