शाहजहांपुर: गांव की पुरानी रंजिश में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजेश वर्मा
शाहजहांपुर। थाना कांट क्षेत्र के ग्राम सप्तयारा में बीती रात 25 वर्षीय ओमकार की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की मां ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। बताया गया कि पांच साल पहले ओमकार ने रिजवान की बहन को भगा लिया था, जिससे दोनों परिवारों में रंजिश चल रही थी। बीती रात रिजवान ने उसे घर से बुलाकर हमला कर दिया।