बिजनौर: हल्दौर क्षेत्र में नूरपुर मार्ग पर गांव बिसाट के पास दो तेज रफ्तार कारों की टक्कर, पांच लोग घायल
Bijnor, Bijnor | Oct 20, 2025 बिजनौर में आज सोमवार को सुबह करीब 10:00 बजे नूरपुर मार्ग स्थित हल्दौर थाना क्षेत्र में गांव बिसाठ के पास दो तेज रफ्तार कार आपस में टकरा गई हादसे में दोनों कारो में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे मे दोनों कार टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हो गई है।