कोलारस: लुकवासा में दंपति ने आउटसोर्स महिला कर्मचारी के साथ की मारपीट, अभद्र व्यवहार का भी आरोप
शिवपुरी-जिले की लुकवासा चौकी क्षेत्र में पदस्थ एक आउटसोर्स महिला कर्मचारी ने अपने साथ दंपति पर मारपीट और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है।इस संबंध में पुलिस ने महिला आउटसोर्स कर्मचारी की शिकायत पर मामला जांच में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में पूजा बुनकर पुत्री घनश्याम बुनकर उम्र 31 साल निवासी आरोन जिला गुना हाल निवासी पीएससी लुकवासा है।