सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश ने किया। इसमें रोडवेज के चालकों व कर्मचारियों की आंखों की जांच के साथ एचआईवी, हेपेटाइटिस-बी, मलेरिया और टाइफाइड की जांच की गई। सभी सैंपल लैब भेजे गए हैं। बीमारी पाए जाने पर उपचार की व्यवस्था की जाएगी।