बैतूल: मलामझिरी गांव में तेज रफ्तार बाइक स्लिप होने से युवक गंभीर रूप से घायल
Betul, Betul | Nov 2, 2025 बैतूल जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मलामझिरी गांव में तेज रफ्तार बाइक सवार गंभीर रूप से गिरने के कारण घायल हो गया जिसके सर पर गंभीर चोट आई रविवार दोपहर 3:00 बजे घायल युवक को भोपाल रेफर किया गया।