अनूपपुर: जिला अस्पताल में लिफ्ट बंद, मरीजों की बढ़ीं मुश्किलें
जिला अस्पताल की बिल्डिंग जहां हड्डियों के इलाज और ऑपरेशन होते हैं, वहां लिफ्ट बंद होने से मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानी हो रही है। बुजुर्ग और गंभीर रूप से घायल मरीजों को ऊपर के फ्लोर तक जाने में कठिनाई हो रही है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि लिफ्ट जल्द ही दुरुस्त कर कार्यरत कर दिया जाएगा, लेकिन फिलहाल मरीजों को सीढ़ियों का सहारा लेना पड़ रहा है।