पाटन: वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने रूदीडीह में पीएमजीएसवाई सड़क की आधारशिला रखी
Patan, Palamu | Nov 1, 2025 वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने शनिवार शाम 5 बजे पलामू के पाटन प्रखंड के रूदीडीह पंचायत में रोल पीएमजीएसवाई पथ से हरैया भगत टोला होते हुए पीएमजीएसवाई नौडिहा गांव तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। यह सड़क 1.5 किलोमीटर लंबी होगी और इसकी अनुमानित लागत 1 करोड़ 89 लाख है।