तिर्वा: हसेरन में घर से कैंटीन जा रही महिला को दबंगों ने पीटा, पति के बचाने पर भी हुई मारपीट, 5 पर केस दर्ज
Tirwa, Kannauj | Dec 2, 2025 कन्नौज जिले के इंदरगण थाना क्षेत्र के हसेरन में घर से कैंटीन की ओर जा रही महिला को दबंगों ने पीट दिया बचाने आए पति से भी मारपीट की है इससे पीड़िता ने पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया है घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।