शाहपुर: दूधी परियोजना के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध तेज, 500 एकड़ जमीन बचाने के लिए तहसील कार्यालय में प्रशासन को सौंपी आपत्ति
Shahpur, Betul | Oct 18, 2025 शाहपुर। विकासखंड के ग्राम झापड़ी, कालापानी और विरान सिरघाट के ग्रामीणों ने दूधी परियोजना के विरोध में एकजुट होकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। न्यायालय तहसील के इश्तहार अनुसार दूधी परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित लगभग 500 एकड़ भूमि अधिग्रहण के खिलाफ ग्रामीणों ने 17 अक्टूबर 2025 को लिखित रूप में अपनी आपत्ति दर्ज कराई।