देलवाड़ा: देलवाड़ा के उषाण में धरती आबा अभियान की समीक्षा, केंद्रीय अधिकारी ने आदि सेवा केंद्र का किया निरीक्षण
देलवाड़ा के उषाण में धरती आबा अभियान की समीक्षा, केंद्रीय अधिकारी ने आदि सेवा केंद्र का किया निरीक्षण; बालिका जन्मोत्सव से हुआ कार्यक्रम का समापन। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान" के तहत। संयुक्त सचिव ने आदि सेवा केंद्र उषाण का निरीक्षण किया, ग्रामवासियों के साथ मिलकर 'विलेज विज़न प्लान' पर चर्चा की, उनकी समस्याएँ और सुझाव जाने।