संभल: संभल जनपद में भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक भैया दूज पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ मनाया गया, बहनों ने अपने भाई के माथे पर
आज गुरुवार के दिन सुबह करीब 8:00 बजे जनपद में आज भैया दूज के त्योहार पर बहनों ने थाल सजा कर दीपक और मिठाई के साथ भाइयों का स्वागत किया भाइयों ने भी बहनों को उपहार और मिठाई देकर इस पवित्र रिश्ते को मजबूत किया सभी बहनों ने अपने भाई की लंबी उम्र और सुख शांति की कामना की यह पर्व दीपावली के बाद मनाया जाता है सुबह से ही घरों में उत्साह का माहौल रहता है ग्रामीण इला