मेहसी: मेहसी थाना कांड सं. 224/25 के अभियुक्त समीना खातून, रहमत अली, रूबी खातून व मोहम्मद जब्बार के घर विधिवत कुर्की
मेहसी थाना कांड संख्या 224/25 के प्राथमिकी अभियुक्त समीना खातून,रहमत अली, रूबी खातून व मोहम्मद जब्बार के घर विधिवत कुर्की की कार्रवाई की गई। जानकारी पुलिस के द्वारा रविवार शाम करीब 05:23 बजे दिया गया।