झज्जर: हरियाणा स्टेट गेम्स: तैराकी में झज्जर और गुरुग्राम का दबदबा, मैन्स में झज्जर, वूमैन्स में...
झज्जर के तैराक अतुल धनखड़ ने लगातार तीसरे दिन तीसरा गोल्ड मैडल जीतकर जिले और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। अतुल धनखड़ ने 50, 100 और 200 मीटर ब्रैस्टस्ट्राॅक इवेंट में लगातार तीन गोल्ड मैडल हासिल किए हैं। 27वें हरियाणा राज्य खेल प्रतियोगिता के तैराकी मुकाबलों की शुरूवात 3 नवम्बर को हुई थी। बहादुरगढ़ की एचएल सिटी स्थित चैम्पियनस एक्वेटिक एकेडमी में सम्मपन्न हुई