देवरी: अचानक आग लगने से हज़ारों का धान और बिचली जलकर राख
Deori, Giridih | Nov 29, 2025 देवरी प्रखंड के भेलवाघाटी समिप खिलहान में शनिवार को अचानक आग लग जाने से हजारों की धान ओर बिचाली जल कर राख हो गई बताया जाता है कि खलिहान में अचानक आग लगने का धुआं देखकर परिवार के चिल्लाने लगे जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया अचानक आग लग जाने से लगभग 50 हजार की धान ओर बिचाली जलकर राख हो गया