देलवाड़ा: सुदर्शन चक अभियान की बड़ी सफलता: देलवाडा पुलिस ने चार साल से फरार टॉप टेन अपराधी को दबोचा
"सुदर्शन चक" अभियान की बड़ी सफलता: देलवाडा पुलिस ने चार साल से फरार टॉप टेन अपराधी को दबोचा।देलवाडा पुलिस थाने ने करीब चार साल से फरार चल रहे एक स्थायी वारंटी और टॉप टेन अपराधी को गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है। यह अपराधी जिला राजसमन्द, उदयपुर और गुजरात के विभिन्न थानों में वांटेड था। उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक, गौरव श्रीवास्तव द्वारा बांछित।