गावां: चेरवा जमामो माता मंदिर में श्रद्धा से मांगी हर मनोकामना होती है पूर्ण
Gawan, Giridih | Sep 15, 2025 गावां प्रखंड अंतर्गत सेरुआ पंचायत के चेरवा में स्थापित जमामो माता कि मंदिर में स्थापित माता रानी से मांगी गई सारी मुराद भक्तों की पूरी होती है। मंदिर में श्रद्धाभाव से तिसरी के जमामो माता मंदिर के तर्ज पर पूजन और दुग्धाभिषेक किया जाता है।