पोड़ैयाहाट: भागलपुर-हंसडीहा रेल खंड पर कमराडोल के पास ट्रेन से कटा अज्ञात व्यक्ति का पैर, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
भागलपुर हंसडीहा रेल खंड में कमराडोल के पास ट्रेन से शनिवार की शाम अज्ञात व्यक्ति का पांव कट गया।,अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई है।पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार ने शाम आठ बजे बताया कि बुरी तरह घायल व्यक्ति को थाना के pcr वाहन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ैयाहाट पहुंचाया। अंदाजा है कि अत्यधिक रक्त स्राव के कारण ही उसकी जान चली गई हो।