रावनियाना गांव में एक महिला अपनी 3 - साल की बेटी के साथ खेत में पानी के हौंद में कूद गई। घटना में दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर - पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पोस्टमार्टम करवा कर ससुराल पक्ष को सुपुर्द कर दिया।पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच उपखंड अधिकारी को प्रेषित की है।थाना थानाधिकारी सुजानाराम बिश्नोई के अनुसार क्षेत्र के रावनियाना गांव में हुई घटना।