कुशलगढ़: कुसुमोर बावसी में पेयजल आपूर्ति की मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, दर्शनार्थियों को मुश्किलों का करना पड़ता है सामना
सारण के सामाजिक कार्यकर्ता कान्तिलाल गरासिया ने देवस्थान कसुमोर बावसी सारण में जल जीवन मिशन पेयजल योजना के अंतर्गत स्थायी पेयजलापूर्ती की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।गरासिया ने बताया की बताया है कि कसुमोर बावसी देवस्थान सारण हम सबके आराध्य देव हैं,व पर्यावरण की दृष्टि से भी काफी मनमोहक स्थल है,जहांराजस्थान गुजरात, मध्यप्रदेश व देश के अन्य ह