बेनीपुर: नगर परिषद बेनीपुर क्षेत्र में जल संकट से लोगों को निजात दिलाने में प्रशासन पूरी तरह विफल
नगर परिषद बेनीपुर क्षेत्र के अधिकांश चापाकल पानी देना बंद कर दिया है, जिससे लोगों के बीच भारी जल संकट उत्पन्न हो गई है। इधर समरसेबल गाड़ा की योजना पर समुचित तरीके से काम नहीं किया जा रही। कुछ वार्ड में पार्षद के मनमानी से सही जगह समरसेबल नहीं जाड़ा गया है, जो लोगों के लिए बेकार साबित हो रहा है। इस संबंध में पूछने के लिए नप अधिकारी प्रथमा पुष्पांकर को फोन क