ऋषिकेश: सात मोड़ के पास आबकारी टीम ने चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार को पकड़ा, शराब तस्करी के लिए ऋषिकेश ला रहा था खेप
आबकारी टीम ऋषिकेश के द्वारा एक अभियुक्त को दुपहिया वाहन स्कूटी में अवैध रूप से लाई जा रही शराब को सात मोड़ के पास पकड़ा है। इसका नाम है धर्मेंद्र पुत्र मंगतराम निवासी नई जाटव बस्ती ऋषिकेश है। आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज। स्कूटी सीज।