संदीपनि विद्यालय खारकला में सोमवार को ग्राम भड़ग्या के कुछ छात्रों व शरारती तत्वों द्वारा संस्था की गईं मारपीट की घटना से छात्र -छात्राओं में आक्रोश है। मंगलवार को सुबह 10.30 बजे संस्था में पहुँचे छात्र -छात्राओं ने घटना के विरोध मे संस्था के गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी व कड़ी कार्रवाई की मांग की। कक्षा का वहिष्कार कर धरने पर बैठे।