पताही: जिहुली उच्च विद्यालय में 6 से 8वीं कक्षा के छात्रों के बीच स्कूल बैग का वितरण, बैग पाते बच्चों के चेहरे खिल उठे
पताही प्रखंड स्थित जिहुली उच्च विद्यालय में गुरुवार को छात्रों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार की देखरेख में कक्षा छह से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को बैग दिए गए। बैग पाते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने सरकार तथा शिक्षा विभाग के प्रति धन्यवाद प्रकट किया।