चिनिया: दुर्गा मां की जयकारों से गूंजा चिनीयां, भव्य कलश यात्रा के साथ नवरात्र की धूम
Chinia, Garhwa | Sep 22, 2025 चिनियां प्रखंड मुख्यालय सोमवार को भक्तिमय माहौल में डूब गया। नवरात्र की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ हुई, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शुभारंभ से पहले हनुमान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को कलश वितरन किया गया। यह वितरण चिनिया पंचायत की मुखिया जाहेरा बीवी और थाना प्रभारी अमित कुमार सहित कई गण मान्य लोगों के हाथों संपन्न हुआ। इस मौके ..