जखनिया: गाजीपुर में डग्गामार, ओवरलोड और जातिसूचक शब्द लिखे वाहनों पर बड़ी कार्रवाई, एक दिन में 2846 चालान और 362 वाहन सीज
गाजीपुर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने आज एक बड़ा अभियान चलाया। यातायात जागरूकता माह नवंबर 2025 के तहत सिर्फ एक दिन में 2846 वाहनों का चालान और 362 वाहन सीज किए गए। दरअसल गाजीपुर में आज सड़क पर पुलिस, यातायात पुलिस और जनपदीय प्रशासन की संयुक्त टीम सड़क पर उतर चुकी थी।