अतर्रा: बिसंडा थाना क्षेत्र के चौसड़ गैस में खाना बनाते समय महिला को लगी आग, महिला झुलसी
Atarra, Banda | Dec 16, 2025 बिसंडा थाना क्षेत्र के चौसड़ घर में खाना बनाते समय गैस चूल्हे से महिला को लगी आग महिला झुलसी घर वालों के द्वारा जैसे महिला के आग लगती देख आनंद फाइनल में आज को बुझाया गया इसके बाद उसको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां पर उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टर के द्वारा जिला अस्पताल बांदा भेज दिया है महिला की हालत गंभीर बनी हुई है